बिहार के कई शहरों में पेट्रोल – डीजल के दाम में बढ़ोतरी, देखें अपनी शहर का रेट
बिहार में तेल कंपनियों ने पेट्रोल – डीजल का दाम बढ़ा दिया है। आज 6 अगस्त, शानिवार को राज्य के कई जिलों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बिहारशरीफ, लखीसराय, हाजीपुर समेत अन्य शहरों में तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। गया में फिलहाल पेट्रोल-डीजल की दाम स्थिर हैं।
वहीं, पूर्णिया समेत कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव में हल्की गिरावट देखने को मिली है। राजधानी पटना में आज शनिवार को पेट्रोल के दाम 30 पैसे और डीजल के 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है। मुजफ्फरपुर में पेट्रोल की कीमत में 52 पैसे और डीजल में 50 पैसे का बढ़ोतरी हुआ है।
आपको बता दें भागलपुर में पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 16 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। इसके अलावा बेगूसराय, आरा, बक्सर, मोतिहारी, गोपालगंज, जहानाबाद, कटिहार, किशनगंज, अरवल, औरंगाबाद, लखीसराय, मधेपुरा, बिहारशरीफ, सासाराम, छपरा और हाजीपुर में तेल के दाम में बढ़ोतरी किया गया हैं। हालांकि पूर्णिया में पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 17 पैसे प्रति लीटर की दर से सस्ता हुआ है।