बरसात के मौसम में छोटे बच्चे की देखभाल कैसे करें, जानें

 बरसात के मौसम में छोटे बच्चे की देखभाल कैसे करें, जानें

बरसात के मौसम में बच्चों की देखभाल बहुत जरूरी है। मानसून के अनुसार अपने बच्चों को अच्छी तरह से नहलाना। घर के अंदर और बाहर साफ – सफाई का ध्यान रखें। बारिश की मौसम का इंतजार हर किसी को रहता है कब बारिश होगी कब गर्मी कम होगी। कई माता-पिता अपने बच्चे को बारिश के मौसम में इंजॉय करने को कहते हैं, वह बोलते हैं कि बारिश का मौसम आएगा और हम लोग इंजॉय करेंगे।

लेकिन आपको बता दें बारिश का मौसम बीमारी फैलाने वाले मच्छर पैदा होने का समय होता है। बच्चे को तरह-तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। जैसे सर्दी खांसी, बुखार इत्यादि जिससे माता-पिता की परेशानी बढ़ जाती है। इसीलिए बरसात के मौसम में छोटे बच्चों का एक्स्ट्रा देखभाल करने की जरूरत होती है।

बारिश के मौसम में छोटे बच्चे खिड़की और बालकनी से आने वाली बुंदे वह देखकर महसूस करके चहकना स्टार्ट करते हैं। अपनी हरकतें करने लगते हैं कभी हाथ निकालकर पानी की बूंदे लेना, कभी पानी को पीना ऐसी चीज होती है । उनको सुरक्षित रखने के लिए आपको इन बातों पर ध्यान रखना चाहिए।

1.घर की सफाई पर ध्यान डालें

घर के विभिन्न हिस्सों पर ध्यान डाले जैसे गार्डन, बालकोनी बाथरूम की सफाई पर ध्यान रखें और साथ ही चेक करें कहीं लंबे समय तक पानी ना जमा रहे खासकर किसी गड्ढे और अंधेरे वाले कार्नर में या बाल्टी में क्योंकि ऐसे जगह पर मच्छर और फंगस इंफेक्शन फैलने का खतरा होता है। अपने घर की नालियों को साफ सुथरा रखें । हमेशा किरासन तेल का इस्तेमाल करें। बरसात के मौसम में बिजली दुर्घटना की होना कॉमन है । शीशपाल ना आने वाले पावर प्लस को खबर कर दें ताकि छोटे बच्चे उसमें हाथ ना डालें।

2.इंफेक्शन से बचाव करें

बुखार शरीर में दर्द छींक आना आधी मानसून से जुड़ी बीमारी का आम लक्षण है और यह एक वायरस है । आप डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें ।अपने छोटे बच्चों को इंफेक्शन से बचाएं।

3.छोटे बच्चे के कपड़े अच्छी तरह से सुखाएं

छोटे बच्चों के पैंट को बार-बार बदले, अगर वह टॉयलेट करता है तो उस कपड़े को बदल दें, कपड़े को हाथ से देखें की कपड़ा गीला तो नहीं है। अगर गिला है तो उसे सुखाकर आयरन करके ही छोटे बच्चों को पहनाएं। इससे आपका बच्चा बिल्कुल स्वस्थ रहेगा।

4.हाथों को हर समय साफ रखें

छोटे बच्चों को गोद में लेते समय अपने हाथों को साफ सुथरा रखना, खास करके बच्चे को खाना खिलाते हैं तो आप हैंड वॉश करके ही खाना खिलाएं, नाखूनों को छोटा रखें, कोशिश करें कि बच्चा जिस खिलौने से खेलता है वह खिलौना साफ सुथरा हो। अपने हाथों साफ करते रहें जब भी आप बाहर जाती है तो जरूरी नहीं कि आपकी हाथ साफ ही हो आपको हर जगह पानी का बोतल मिले इसीलिए एक छोटी सी पानी का बोतल रखें और बच्चे के हाथ को पानी से धो डालें।

5.मच्छरों को अपने बच्चों से दूर रखें

मच्छर काटने से काफी दर्द हो सकता हैं इसे त्वचा पर चकत्ते पड़कर सूजन हो सकती है। बच्चे के पालने में मछरदानी लगाएं ताकि वह बिना परेशानी के सो सके। पूरी बाहों के कपड़े पहनाएं। जहां घनी झाड़ियां है।वहां जाने से बचे क्योंकि मच्छर के काटने और कभी-कभी सांप बिच्छू के काटने का भी खतरा रहता है।

6.मौसम के अनुसार बच्चे को कितनी बार नहलाना चाहिए

ज्यादातर बच्चे घर के अंदर ही रहते हैं। वातावरण ठंडा में स्नान कराने से बच्चा सोता नहीं है। अगर काफी गर्मी हो तो से नहलाने से राहत मिलती। अगर आपका बच्चा बाहर जाकर आया है तो उसे निश्चित गुनगुना पानी से स्नान कराएं।

बारिश के मौसम में बच्चे को देखकर ऐसा लगता है कि बचपन की याद आ गई कागज की नाव बनाना चेहरे पर खुशी लाता था। यह सभी हम लोग की बचपन की बेहद खूबसूरत यादें हैं । अगर दिए गए टिप्स के अनुसार अगर अपने बच्चों की सही से देखभाल कर सकती हैं तो बच्चों के लिए मौसम बहुत ही अच्छा है और आप इंजॉय करने दें और हेल्थ और सेफ्टी का ध्यान रखें।

संबंधित खबर -