बिहार में सरकार बचाने की आखिरी कोशिश, गृहमंत्री अमित शाह ने फोन पर की CM नीतीश कुमार से बात
बिहार में राजनीतिक हलचलें तेज हैं। BJP और JDU गठबंधन टूटने की कगार तक पहुंच चुका है। इसी बीच BJP की ओर से सरकार बचाने की आखिरी कोशिश के तहत सोमवार की देर शाम तक और मंगलवार सुबह से ही पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फोन पर CM नीतीश कुमार से बात की है I
मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के सरकारी आवास पर भी देर शाम तक BJP नेताओं की बैठक चली। इस बैठक में BJP के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सह दीघा विधायक संजीव चौरसिया मौजूद रहे।
आपको बता दें इस बैठक में बिहार के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम और सम्भावित स्थितियों पर चर्चा की गई। लेकिन हाईकमान के निर्देशानुसार नेताओं ने पूरे मामले पर चुप्पी साधे रखी। मीडिया के पूछने पर गठबंधन को लेकर किसी भी किस्म की टिप्पणी से इनकार करते रहे। शाम 6 बजे से रात के 11 बजे तक BJP के सभी वरिष्ठ नेता डिप्टी सीएम के आवास पर डटे रहे।