विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ महागठबंधन का अविश्वास प्रस्ताव जारी
सत्ता पक्ष के सभी 7 दलों ने आज विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया है। आज बुधवार को इन दलों के नेता ने संयुक्त पत्र विधानसभा सचिव को सौंपा है। उन्होंने इस संबंध में पत्र राज्यपाल को भी भेज दिया है।
आपको बता दें राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि RJD, JDU, कांग्रेस, माले, CPI, CPM और हम ने स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब BJP सरकार में नहीं है और NDA सदन का विश्वास खो चुका है तो फिर श्री सिन्हा का विधानसभा अध्यक्ष बने रहना उचित नहीं।
जानकारी के मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव के तहत अब विजय कुमार सिन्हा को अध्यक्ष के रूप में अपना पद बरकरार रखने के लिए विधानसभा के अंदर बहुमत साबित करना पड़ेगा। यदि उनके पास पर्याप्त संख्या नहीं है, तो उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ेगा।