C.C.L ढोरी क्षेत्र के जीएम को कोल मिनिस्ट्री से अवार्ड मिलने पर कोयलांचल क्षेत्र के झामुमो नेताओं में खुशी

 C.C.L ढोरी क्षेत्र के जीएम  को कोल मिनिस्ट्री से अवार्ड मिलने पर कोयलांचल क्षेत्र के झामुमो नेताओं में खुशी

गिरिडीह: बीते दिन कोल & माइंस gov. ऑफ इंडिया सम्मान समारोह में महाप्रबंधक, मनोज कुमार अग्रवाल को सी•सी•एल ढोरी क्षेत्र द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मध्यम क्षेत्र वर्ग में Coal M.n.ster Award 2021-22 से सम्मानित किया गया है।
बताया जा रहा है यह पुरस्कार उन्हे कोल इण्डिया में उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी जी के द्वारा दिया गया है।

इस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा कोयलांचल क्षेत्र बनियाडीह गिरिडीह विधानसभा-32 के विभूति भूषण ने सी• सी• एल ढोरी क्षेत्र के गिरिडीह परियोजना जनता-जनार्दन की ओर से महाप्रबंधक महोदय को शुभकामानाएं एवं बधाई दी है। वहीं इस समारोह में कोयला सचिव डॉ अनिल कुमार जैन, कोल इण्डिया के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल एवं सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पी.एम. प्रसाद उपस्थित थे।

वर्ष 2021-22 में ढोरी क्षेत्र द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन का संक्षिप्त ब्यौरा:

कोयला उत्पादन में 32% की बढ़ोतरी (aga.nst MoU Target)

ओ बी आर में 84% की बढ़ोतरी (aga.nst MoU Target)

कोयला सम्प्रेषण में 31% की बढ़ोतरी (aga.nst MoU Target)

कोयला उत्पादन में 31% की बढ़ोतरी (वर्ष 2020-21 की तुलना में)
ओ बी आर में 77% की बढ़ोतरी (वर्ष 2020-21 की तुलना में)

कोयला सम्प्रेषण में 09% की बढ़ोतरी (वर्ष 2020-21 की तुलना में)

रैक लोडिंग में 24% की बढ़ोतरी (वर्ष 2020-21 की तुलना में)

प्रमुख सी एस आर उपलब्धियां:-
सी•सी•एल ढोरी बस्ती में दो नंबर के डीप बोरिंग सोलर समरसिबल पम्प की स्थापना, तारमी और तांतरी में तालाब की खुदाई, भलमारा में कुआं खुदाई, तुरीयो में शोचालय का निर्माण, पिछरी में पार्क का निर्माण ( चल रहा है ) स्कूल एवं कॉलेज में 357 डेस्क-बेंच का वितरण, अनुमंडलीय अस्पताल, बेरमो में 200 KV DG Set और Oxyzen पाइपलाइन की व्यवस्था है।

संबंधित खबर -