Bihar Weather News: पटना समेत कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की आसार, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

 Bihar Weather News: पटना समेत कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की आसार, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार में अगले 24 घंटे के दौरान राजधानी समेत सूबे के दक्षिणी भागों में कई जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे की वर्षा व मेघ गर्जन व वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। राज्य के उत्तरी भाग के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं।

आपको बता दें जिन जिलों में बारिश और मेघ गर्जन की स्थिति है उनमें बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया शामिल हैं।बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ते ही पटना समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में शनिवार और रविवार को वर्षा हुई।

राजधानी पटना में बीते दिन रविवार की दोपहर और फिर शाम में बारिश के दो बार हुई। हालांकि दोपहर में हुई बारिश की वजह से थोड़ी उमस की स्थिति भी बनी रही। इससे पहले शनिवार शाम से ही प्रदेश के अधिकतर भाग में 30 से 35 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। 

 

संबंधित खबर -