सुपौल सदर पुलिस ने 24-घंटे के अंदर पति पत्नी हत्या में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
सुपौल जिला सदर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द पंचायत वार्ड नं0-05-में हुई पति पत्नी की हत्या में संलिप्त -24- घंटे के अंदर सुपौल सदर पुलिस द्वारा चार आरोपी को गिरफ्तार करने की है। SP, श्री डी अमरकेश, ने बताया की सदर थाना अंतर्गत पिपरा खुर्द पंचायत के वार्ड नं0-05-में एक पति पत्नी की हत्या हुई थी। उसमें मृतक का भांजा ने -50,-हजार रुपए अपने मामा को कर्ज दिया था। जो वापस नहीं दे रहा था।
इसीलिए मृतक का भांजा ने अपने मृतक मामा की दुकान के आगे में लगा सिटी रिक्शा का बैटरी कुछ और आरोपी के साथ मिलकर रात्रि समय खोल रहा था। रात्रि समय मृतक पति पत्नी आकर विरोध किया। लेकिन मृतक का भांजा सहित अन्य आरोपियों ने मिलकर लकड़ी से सर पर प्रहार कर दोनों पति पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। जिसमें कबाड़ी वाला भी शामिल था।आपको बताते चलें कि बीती रात पिपरा खुर्द पंचायत वार्ड नंबर-05 -रहनेवाला चुन्नीलाल कामत,और उनकी पत्नी फूलों देवी,को लकड़ी और लाठी से पीट पीट कर मार डाला था।
आपको बता दें इसका उद्द्भेदन करते हुए सुपौल सदर पुलिस ने टीम गठित कर ततपरता दिखाते हुए -24-घंटे के अंदर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मौके वारदात पर घटित घटना का सामग्री भी उपलब्ध किया जा चुका है। गिरफ्तार अपराधियों में लड्डू लाल, दूसरा संतोष कुमार मंडल, तीसरा वीरेंद्र मंडल,चौथा अरविंद कुमार, सभी थाना व जिला सुपौल का बताया जा रहा है।आरोपी की गिरफ्तारी में SDPO, श्री कुमार इंद्रप्रकाश,थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार महतो, SI, श्री अनंत कुमार,डी आई यू, टीम सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।