BPSC अभ्यर्थियों के आगे झुकी सरकार, प्रारंभिक परीक्षा का बदला पैटर्न
पटना : BPSC प्रारंभिक परीक्षा को दो पालियों में कराने के निर्णय को मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने बदल दिया है I छात्रों के भारी विरोध को देखते हुए उनकी मांग के आगे सरकार झुक गई और BPSC प्रारंभिक परीक्षा को अब पूर्व की तरह एक ही पाली में कराने का निर्णय लिया गया है I
आपको बता दें CM नीतीश की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद आज गुरुवार को कहा गया कि नीतीश कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की समस्या पर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी एवं बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के साथ बैठक की I बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने पूरी स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया I
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने CM नीतीश को बताया कि उन्होंने सभी जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ विमर्श किया है I उसके बाद इस संदर्भ में फैसला लिया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की तरह एक दिन एवं एक पाली में ही ली जाएगी I जानकारी के लिए बता दें एक दिन पहले ही पटना में हजारों BPSC अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा को एक दिन एक पाली में कराने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया I इस दौरान पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया I मामले की गंभीरता से लेते हुए नीतीश ने वरीय अधिकारियों को तलब किया और बैठक की जिसके बाद यह फैसला लिया गया I