महिलाओं के प्रति दोनो सरकार असंवेदनशील है- राजेश सिन्हा, भाकपा माले
2 अगस्त शुक्रवार को भाकपा माले गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने झंडा मैदान में माले नेताओं के साथ दुमका व रांची में हुए दोनो घटना को लेकर नारे लगाकर विरोध किया । इस बाबत पार्टी कार्यकर्ताओं ने दुमका अंकिता कांड को लेकर दोषीयों के खिलाफ नारा लगा के किया विरोध वहीं श्री सिन्हा ने कहा कि रांची बीजेपी नेत्री जिसने आदीवासी महिला के साथ घोर अन्याय किया है जो काफी निंदनीय है।
वहीं अगुवाई कर रहे ताज हसन, एकलव्य उजाला और सरिता कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार महिलाएं के प्रति चिंतित नहीं है, दोनो सरकार सिर्फ भाषण में महिलाओं के सम्मान की बात करती है। श्री सिन्हा ने बीजेपी के बारे में कहा की जिस प्रकार अंकिता कांड का प्रदर्शन किया गया क्या उसी प्रकार से बीजेपी नेत्री का कांड के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया है, नहीं… बीजेपी सिर्फ एकतरफा देख रही है बीजेपी के लिए वह आदिवासी महिला का मामला कोई मामला नहीं है इससे साफ समझा जा सकता है I
आदिवासियों के प्रति संवेदनशील नहीं है बीजेपी, इधर जेएमएम ने भी अब तक उस आदिवासी महिला के साथ खड़े होने के लिए किसी प्रकार का विरोध नहीं किया न ही अंकिता कांड का विरोध किया इससे साफ झलकता है की महिलावो के प्रति एकदम दोनो सरकार असंवेदनशील है। मौके पर उपस्थित थे जितेंद्र कुमार दास, रवि स्वर्णकार,घनश्याम पंडित, अजय कुमार, माे रियाज, अमर, प्रेम सहाय आदि।