बिहार में निकाय चुनाव का ऐलान, दो चरणों में होगा मतदान
बिहार में नगरपालिका चुनाव का ऐलान हो गया है I राज्य के 224 नगरपालिका में चुनाव होना है. राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने शुक्रवार को चुनाव के तारीखों की घोषणा की I इसके तहत राज्य के सभी नगर निकायों यानी नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत आदि के चुनाव होंगे I
आपको बता दें पहले चरण के लिए 10 अक्टूबर को 156 नगरपालिका क्षेत्रों में मतदान होगा. इसमें कुल 37 जिलों में मतदान होगा. इसकी मतगणना 12 अक्टूबर को होगी I द्वितीय चरण में 16 अक्टूबर से नामांकन होगा और 20 अक्टूबर को मतदान होगा I मतों की गिनती 22 अक्टूबर को होगी I इस बार 21 नवगठित नगरपालिका में भी चुनाव होंगे I
नगर पालिका चुनाव का दूसरा चरण। 16 सितंबर को जारी होगी अधिसूचना। 24 सितंबर तक चलेगा नामांकन। 25 सितंबर _26 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच। 27 और 29 सितंबर तक नाम वापसी। 20 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान चलेगा I 22 अक्टूबर तक रिजल्ट आ सकता है I