Bihar Weather News: बिहार के 8 जिलों में आज होगी भारी बारिश, 24 घंटे तक वज्रपात की चेतावनी
बिहार के अधिकांश जिलों में मानसून की बेरुखी से अबतक बारिश कम हुई है। जिसके कारण धान समेत सभी खरीफ फसलों का नुकसान हुआ है। धान की फसल को बचाने के लिए अन्य संसाधनों से सिंचाई की व्यवस्था करनी पड़ी। मगर अब कुछ दिन मौसम बिहार वासियों पर मेहरबान होने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 10 दिनों तक कई जिलों में हल्की वर्षा होने की सम्भावना है। कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। इस दौरान वज्रपात वाले बादल बनने के आसार हैं, जिससे ठनका गिरने की संभावना है। आज मंगलवार को राजधानी पटना समेत राज्य के 8 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की वर्षा की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने ताजा के मुताबिक आपको बता दें मंगलवार और बुधवार को रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, नवादा, भागलपुर, जमुई और बांका में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। सोमवार को राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की वर्षा हुई। इस वजह से राज्य का मौसम सुहाना बना रहा।