दीदीजी फाउंडेशन ने ओल्ड चंपारण मीट हाउस के संस्थापक गोपाल कुश्वाहा को किया सम्मानित

 दीदीजी फाउंडेशन ने ओल्ड चंपारण मीट हाउस के संस्थापक गोपाल कुश्वाहा को किया सम्मानित

पटना, सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन ने ओल्ड चंपारण मीट हाउस के संस्थापक गोपाल कुश्वाहा को किया सम्मानित किया है। दीदीजी फाउंडेशन ने हाल ही में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान का आयोजन किया था, जिसमें अलग-अलग विधाओं में निपुण 51 शिक्षकों को सम्मानित किया गया था। इसी क्रम में गोपाल कुश्वाहा को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया है। दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने गोपाल कुश्वाहा को मोमेंटो,सटिफिकेट और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दीदीजी फाउंडेशन के संरक्षक प्रेम कुमार और बसंत सिन्हा भी मौजूद थे।

दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने यहां बताया कि गोपाल कुश्वाहा को बतौर मेंटोर लोगों को रोजगार देने के लिये सम्मानित किया गया है। गोपाल कुश्वाहा ने यह सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की और दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद का शुक्रिया अदा किया है। गोपाल कुश्वाहा ने बताया कि वह काफी लंबे अरसे से कैटरिंग के व्यवसाय से जुड़े हुये हैं। वर्ष 2013 में उन्हें पटना क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में हांडी मटन बनाने का अवसर मिला।

उन्होंने बताया कि उन्होंने घोड़ासाहन के कारीगरों से हांडी मटन बनवाया जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया। इसके बाद वर्ष 2014 में उन्होंने राजधानी पटना में म्यूजियम के निकट ओल्ड चंपारण मीट हाउस खोला, जिसमें चार कारीगर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वह कई लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से हांडी मटन बनाने की ट्रेनिंग दे चुके हैं और उनसे सीखे हजारों लोग रोजगार कर रहे हैं। राजमणि देवी और हरिहर प्रसाद के पुत्र गोपाल कुश्वाहा को क्रिकेट और फुटबॉल खेलने में काफी रूचि है और वह सामाजिक कार्यो में बढ़ चढकर हिस्सा लेते हैं।

संबंधित खबर -