Petrol Diesel Price: बिहार में पेट्रोल – डीजल का दाम हुआ सस्ता, जानें अपने शहर का रेट
बिहार में तेल कंपनियों ने आज गुरुवार को राहत दी है I कई जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम सस्ते कर दिए गए हैं। पटना, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गोपालगंज, समस्तीपुर समेत कई शहरों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है। हालांकि, भागलपुर समेत कुछ जिलों में तेल की कीमतों में हल्का इजाफा देखा गया है।
आपको बता दें पटना में आज पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 22 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया। पूर्णिया में पेट्रोल के दाम में 54 पैसे और डीजल में 50 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई। इसी तरह मुजफ्फरपुर में पेट्रोल के भाव 24 पैसे और डीजल के 23 पैसे प्रति लीटर की दर से कम हो गए। गया में तेल 4 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है।
इसके अलावा औरंगाबाद, बांका, दरभंगा, गोपालगंज, भभुआ, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और सुपौल में भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कमी आई है। हालांकि, भागलपुर में पेट्रोल के दाम में 56 पैसे और डीजल में 52 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। वही, बेगूसराय, आरा, मधेपुरा, सासाराम, सहरसा, हाजीपुर और बेतिया में भी तेल महंगा हो गया है।