CCL क्षेत्र में अवैध माइंस से प्रा० विद्यालय/प्रा० स्वास्थ्य केंद्र क्षतिग्रस्त के करार पर- भूषण, JMM नेता ccl क्षेत्र
गिरिडीह-: एक तरफ लगातार झारखंड सरकार के द्वारा 2-2 उपक्रम जैसे प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जैसी सुविधा दिया गया है, ठीक उसी के विपरीत वहां की जनता की उदासीनता को देखते हुए दोनों उपक्रम जो करोड़ों की लागत से बनकर खड़ा है आज उसका हाल बेहाल हो चुका है। यह कहना है झामुमो के सीसीएल क्षेत्र के नेता विभूति भूषण का।
श्री भूषण ने कहा कि किसी समय भी बहुत बड़ा अप्रिय घटना वहां घट सकती है। सीसीएल प्रबंधन के द्वारा बार-बार डोजरिंग करवाने के पश्चात पुनः सुचारू रूप से अवैध माइंस की कारोबार चालू हो जाती है। अकदोंनी जहां उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अवैध खनन के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त के करार पर आकर खड़ा हो गया है I
वहीं इसे लेकर शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दो लेटर भी उपलब्ध किया गया है। बीते दिन डोजरिंग से सीसीएल प्रबंधन के द्वारा जो कोयला – खंता बंद हुआ उक्त सरकारी बिल्डिंग/अस्पताल को बचाने हेतु खांता चलाने वाले पर एफ.आई.आर एवं कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग श्री भूषण ने किया है।