बेली रोड पटना के प्रांगण से पटना नगर के समस्त जनता को संबोधित करते हुए हर्ष और गौरव की अनुभूति

 बेली रोड पटना के प्रांगण से पटना नगर के समस्त जनता को संबोधित करते हुए हर्ष और गौरव की अनुभूति

आज दिनांक 30 सितंबर 2022 को ऐतिहासिक सहायक सदन बेली रोड पटना के प्रांगण से पटना नगर के समस्त जनता को संबोधित करते हुए मुझे बहुत हर्ष और गौरव की अनुभूति हो रही है सहाय सदन के गौरवशाली इतिहास को कौन भूल सकता है इसी कक्ष से देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू एवं स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने भी देश एवं समाज को अपना संदेश दिया है I

पटना नगर निगम के प्रथम मेयर स्वर्गीय कृष्ण नंदन सहाय जी एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय रवि नंदन सहाय जी की तपोभूमि रही है जिसकी प्रेरणा से कायस्थ समाज एवं समस्त समाज में नवीन ऊर्जा का संचार होता रहा हैI पटना नगर निगम के मेयर पद पर चुनाव लड़ने का निर्णय मेरे अकेले का नहीं है बहुत पहले से ही सर्व समाज के बुद्धिजीवी वर्ग लगातार मुझसे वह मेरे पति श्री सुजीत कुमार वर्मा के विगत 25 वर्षों के हमारे सामाजिक कार्यों में हमारे साथ भाग्य का को देखते हुए हम लोगों से अनुरोध करते आ रहे थेI

दिनांक 16 सितंबर 2022 को मेरे पिताजी का देहांत हो गया था मैं पूरी तरह टूट गई थी परंतु मैं आभार समाज के सभी लोगों को देना चाहूंगी कि उनके लगातार अनुरोध के आगे मुझे अंततः झुकना पड़ा मैं आपके भरोसे इस चुनाव में मेयर प्रत्याशी के रूप में आपके समक्ष खड़ी हूं I मैं आभार व्यक्त करना चाहती हूं डॉक्टर निर्मल कुमार श्रीवास्तव जी का, डॉ शैलेश कुमार सिन्हा एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा तथा अन्य सभी चित्रण संगठनों सभी पूजा समिति एवं समस्त जनता के सभी का बहुत-बहुत आभार जो आज मेरे साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐतिहासिक सहाय सदन के प्रांगण में भारी संख्या में मेरे साथ शामिल रहेI

इस चुनाव में बहुत सारे मुद्दे हैं उनमें से कुछ प्रमुख मुद्दे जिन पर मेरी सर्व प्रथम प्राथमिकता रहेगी वह
पटना को नंबर 1 स्मार्ट सिटी बनाना, डेंगू मलेरिया आदि रोगों की रोकथाम के लिए नियमित रूप से दवा का छिड़काव करना ,
बच्चे एवं बुजुर्गों के लिए हर गली मोहल्ला में जगह-जगह स्थानों को चिन्हित कर मनोरंजन पार्क बनवाना, फुटकर विक्रेता के लिए वेंडिंग जोन बनाना, बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करना ताकि शहर का वातावरण शुद्ध हो सके, विद्यार्थियों के लिए जगह-जगह स्टडी पॉइंट बनाना , फ्री वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराना , जगह-जगह माता के लिए सेनेटरी पैड की मशीन लगवाना , महिलाओं के लिए शौचालय बनवाना, पटना में जगह-जगह स्वच्छ एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराना ,पटना में हर जगह गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगीI

बेवजह लिए न लिए जाने वाले कर/ टैक्स को खत्म किया जाएगा I मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मुझे मेयर प्रत्याशी का क्रमांक 05 एवं चुनाव चिन्ह टमटम छाप मिला है आप सभी मतदाता भाइयों बहनों बड़े बुजुर्ग एवं माताओं से अनुरोध है कि मुझे अपने परिवार का सदस्य एवं टमटम छाप चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर मुझे भारी मतों से विजय बनाएं मैं वादा करती हूं कि मैं आप सभी के विश्वास पर 100% खरी उतरेंगीI

संबंधित खबर -