दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वालीं फ्लाइट्स के टिकटों में बेतहाशा बढ़ोतरी पर मंत्री-सांसद भिड़े, कही ये बात… 

 दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वालीं फ्लाइट्स के टिकटों में बेतहाशा बढ़ोतरी पर मंत्री-सांसद भिड़े, कही ये बात… 

दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वालीं फ्लाइट्स के टिकटों में बेतहाशा बढ़ोतरी पर सियासी घमासान मच गया है। नीतीश सरकार में मंत्री और BJP सांसद आपस में भिड़ गए हैं। राज्य के जल संसाधन एवं PRD मंत्री संजय झा ने कहा है कि दरभंगा से वैट के कारण फ्लाइट के टिकट का मूल्य नहीं बढ़ा है, बल्कि फ्लाइट की संख्या कम होने के कारण ऐसा हुआ है।

आपको बता दें इससे पहले सांसद गोपालजी ठाकुर ने नीतीश सरकार द्वारा एटीएफ पर ज्यादा वैट वसूलने के चलते फ्लाइट्स किराया बढ़ने का आरोप लगाया। संजय झा ने गुरुवार को सांसद ठाकुर के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि किराया कम करने के लिए दरभंगा से फ्लाइट की संख्या बढ़ाई जाए।

दरभंगा हवाई अड्डा उड़ान योजना के तहत बना है इसलिए यहां एयर टरबाइन फ्यूल पर बिहार सरकार का वैट मात्र एक प्रतिशत है जो देश के किसी भी हवाई अड्डे से काफी कम है।  यहां टैक्स इसलिए कम किया गया है ताकि यात्रियों को इसका फायदा मिले। पटना एयरपोर्ट उड़ान योजना में नहीं है इसलिए वहां 29% वैट लगता है। इसके बावजूद दरभंगा की तुलना में पटना से हवाई किराया कम है। 

संबंधित खबर -