Bihar: धूमधाम से मनाई गई हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश दिवस, कई जगहों पर निकाला जुलूस-ए-मोहम्मदी
बिहार : 9 अक्टूबर रविवार को काफी धूमधाम के साथ मोहम्मदी जुलूस निकाला गया। इस्लाम धर्म के संस्थापक व आखरी पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के यौम-ए-पैदाइश की जन्मदिन की खुशी में निकाले गए जुलूस में गांव-मोहल्ले के भारी संख्या में युवा, बच्चे व बुज़ुर्ग शामिल हुये। अकीदतमंद रसूल की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा, रसूल ए खुदा की शान अल्लाह-अल्लाह आदि नारे बुलंदी से लगाते रहे।
बताया जा रहा है कि जुलूस का नेतृत्व कर रहे हाफिज शब्बीर रजा ने बताया हमज़ापुर नूरी व औलिया मस्जिद से निकला काफिला शेरघाटी के रंगलाल खेल मैदान पंहुचा। जहां उलेमाओं ने मोहम्मद साहब के बताये सच्चे मार्ग पर चलने का प्रण लिया। वहीं, सिहुली व गम्हरिया गांव के सैंकड़ों की संख्या में बाइक और कार पर सवार होकर अकीदतमंद नारा बुलंद करते हुए जीटी रोड पर पहुंचे। इसके बाद यह काफिला जीटी रोड होते हुए हमज़ापुर पहुंचा।
आपको बता दें 9 अक्टूबर रविवार को ईद ए मिलाद उन नबी का पर्व मनाया गया। इस्लाम धर्म का महापर्व ईद मिलादु उन नबी बेहद ही अक़ीदत और मोहब्बत के साथ मनाया जाता है। इस दिन इस्लाम धर्म के सबसे पहले और आखिरी नबी ए पाक तशरीफ़ लाये। पैगम्बर ए इस्लाम ने हमेशा एकता, शांति, भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम दिया है। पैगम्बर मोहम्मद का फरमान है कि हमेशा अपने मुल्क और मुल्क के लोगों से मोहब्बत के साथ रहो, किसी को कोई तकलीफ मत दो। रविवार को राज्य के अलग-अलग शहरों में भी भव्य जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया।