Bihar Weather: राज्य में बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने 5 जिलों में भारी बारिश का किया अलर्ट
बिहार में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज मंगलवार को राज्य के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। भागलपुर समेत 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य के दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-मध्य और उत्तर-पूर्व भाग में कई जगहों पर बारिश हो सकती हैI
मौसम विभाग के मुताबिक आज मंगलवार को भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया और बांका में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 12 अक्टूबर को रोहतास, भभुआ, किशनगंज और कटिहार में भारी बारिश की चेतावनी है। मानसून की विदाई में अभी 3 – से 4 दिन लग सकते हैं। 12 से 15 अक्टूबर तक राज्य से मॉनसून की वापसी की संभावना है I
आपको बता दें राजधानी पटना में सोमवार को हुई ढाई घंटे की बारिश में कई इलाकों में जलजमाव हो गया। कई सड़कों, गलियों व मोहल्लों में तो घुटने तक पानी भर गया। शहर के फ्रेजर रोड, एग्जीबिशन रोड, एसपी वर्मा रोड, अशोक राजपथ पर बारिश का पानी जमा हो गया। स्टेशन रोड गोलंबर के चारों ओर पानी जमा होने से पैदल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।