मुजफ्फरपुर: बच्चों को कॅरियर की जानकारी देने के लिए शिक्षकों होंगे ट्रेंड

 मुजफ्फरपुर: बच्चों को कॅरियर की जानकारी देने के लिए शिक्षकों होंगे ट्रेंड

मुजफ्फरपुर: बच्चों को कॅरियर की जानकारी देने के लिए शिक्षकों को ट्रेंड किया जाएगा। इस पर 22 लाख से अधिक खर्च किया जायेगा। बिहार कॅरियर गाइडेंस कार्यक्रम से बच्चों के अधिक संख्या में नहीं जुड़ने पर पहले शिक्षकों को ट्रेंड करने का निर्णय लिया गया है। इस पर बजट का प्रावधान करते हुए 22 लाख से अधिक की राशि दी गई है।

आपको बता दें 9-12वीं के बच्चों को कॅरियर संबंधित जानकारी देने को कॅरियर गाइडेंस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसे लगभग 9283 स्कूलों में यह कार्यक्रम चलना है। जिले में 416 स्कूलों के लिए कॅरियर गाइड कार्यक्रम है। विभागीय समीक्षा में यह मामला सामने आया कि 10 से अधिक जिलों में 10% से भी कम बच्चे इस कार्यक्रम से जुड़े हैं।

ऐसे में इस कार्यक्रम की पहुंच बच्चों तक हो, इसके लिए विभाग ने हर स्कूल के एक-एक शिक्षक को ट्रेंड करने का निर्णय लिया है। हर प्रखंड से 2-2 और हर स्कूल से एक-एक शिक्षक इसके लिए चयनित किए जा रहे हैं। विभाग ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक जिले से चयनित 76 मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग राज्य स्तर से कराई जाएगी। मुजफ्फरपुर में 416 शिक्षकों को ट्रेंड करना है।

संबंधित खबर -