लौह पुरुष भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा लगाने व उसरी नदी बचाव हेतु उपमहापौर/उपनगर आयुक्त से नविमं ने की मुलाकात

 लौह पुरुष भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा लगाने व उसरी नदी बचाव हेतु उपमहापौर/उपनगर आयुक्त से नविमं ने की मुलाकात

सोमवार, नगर निगम गिरिडीह के पटेल चौक सिरसिया मे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की आदमकद प्रतिमा लगाने तथा नागरिक विकास मंच गिरिडीह द्वारा नगर की जीवन रेखा उसरी नदी के बचाव एवं विकास हेतु 6 सूत्री मांगों को लेकर किए जा रहे प्रयास के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी हेतु उप नगर आयुक्त श्रीमती स्मृति कुमारी एवं नगर निगम के उपमहापौर सह प्रभारी महापौर प्रकाश सेठ से ज्ञापन के साथ सेवानिवृत्त इंजीनियर सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओबीसी मोर्चा विनय कुमार सिंह एवं मंच के सचिव बासुदेव राम चंद्रवंशी मिलकर वार्ता किए।

इस संबंध में विनय कुमार सिंह द्वारा बताया गया वार्ता सकारात्मक रही पूर्व में गिरिडीह लोकसभा के माननीय सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी द्वारा उप नगर आयुक्त से की गई वार्ता के आलोक में उप नगर आयुक्त एवं प्रभारी महापौर से संपर्क कर वार्ता हुई जिसके संबंध में उप नगर आयुक्त द्वारा बताया गया की पटेल जी की प्रतिमा के संबंध में सांसद महोदय से वार्ता कर अगरेतर कार्रवाई की जाएगी, उसरी नदी के बचाव एवं विकास से संबंधित जानकारी दी गई की 6 सूत्री मांग में से विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य सीहोडीह गिरीडीह में प्रारंभ कर दिया गया हैI

मरीन ड्राइव का कार्य नदी के अतिक्रमण के कारण प्रारंभ नहीं हो रहा है, साकपीट एवं वाटर ट्रीटमेंट, जोगिंग पार्क, एवं अन्य सुंदरीकरण हेतु आवश्यक कार्यों का प्रोजेक्ट नगर विभाग को स्वीकृति के लिए रांची भेजा गया है सवीकृति प्राप्त होते ही कार्य प्रारंभ होगा, नदी के सतही जल को बरकरार रखने हेतु छोटे-छोटे छलका के निर्माण, बालू उठाव पर रोक एवं नदी का सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित पत्र संबंधित विभाग को पुनः भेजा जाएगा।

संबंधित खबर -