सुशील मोदी पिछले कुछ दिनों से RJD और JDU को लड़ाने वाले बयान से BJP को कितना फायदा
नीतीश कुमार द्वारा BJP का साथ छोड़कर RJD से हाथ मिलाने के बाद से ही पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी महागठबंधन में आग लगाने वाली बातें कर रहे हैं। सुशील मोदी पिछले कुछ दिनों से RJD और JDU को लड़ाने वाले बयान दे रहे हैं। उनके बयानों से लगता है कि उनकी पूरी कोशिश है कि किसी तरह लालू यादव और नीतीश कुमार दोनों अलग हो जाएं क्योंकि इससे BJP को फायदा होगा।
आपको बता दें दोनों दलों के साथ रहने से BJP के लिए बिहार में बहुत चुनावी मुश्किल है। भाजपा नेता सुशील मोदी के पिछले कुछ बयानों को देखा जाएँ तो वे नीतीश सरकार के खिलाफ आक्रामक नजर आए। सबसे ताजा उदाहरण लें तो जैसे ही आईआरसीटीसी घोटाले में मंगलवार को कोर्ट का फैसला आया, सुशील मोदी ने तुरंत ट्वीट किया।
उन्होंने कहा कि CBI को धमकी देने वाले तेजस्वी यादव को कोर्ट से कड़ी फटकार मिली और उन्हें माफी मांगनी पड़ी। घोटाले से जुड़े मामले में चार्जशीटेड और बेल वाले आदमी को नीतीश ने डिप्टी सीएम क्यों बना रखा है। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि उनमें हिम्मत है तो वे पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को आरजेडी से बाहर करवाएं।