दमदार और नए फीचर्स के साथ Honor Play 40 Plus को लॉन्च, बहुत कम दाम पर

 दमदार और नए फीचर्स के साथ Honor Play 40 Plus को लॉन्च, बहुत कम दाम पर

टेक कंपनी ऑनर ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Honor Play 40 Plus को लॉन्च कर दिया है। यह फोन दो वेरिएंट 6GB+128GB और 8GB+256GB में आता है। फोन को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमक 1199 युआन यानी इंडिया में करीब 13,800 रुपये है। चीन में इस फोन की सेल 28 अक्टूबर से शुरू होगी। आपको बता दें ब्लैक, सिल्वर, ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन में 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं। 

Honor Play 40 Plus फीचर और स्पेसिफिकेशन :-

यह फोन में कंपनी 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का IPS LCD पैनल ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले टियरड्रॉप नॉच डिजाइम वाला है। कंपनी ने इस फोन को 8GB तक की रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है।

इसके अलावा इस फ़ोन में प्रोसेसर के तौर पर कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का एक सेकंडरी कैमरा मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

संबंधित खबर -