अति पिछड़ा आयोग के गठन से भाजपा बेचैन… विजय कुमार चौधरी

 अति पिछड़ा आयोग के गठन से भाजपा बेचैन… विजय कुमार चौधरी

पटना 21 अक्टूबर 2022: वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जब-जब नगर निकायों में अति पिछड़ों का आरक्षण संबंधी मामला सुलझता प्रतीत होता है, तब-तब भाजपा नेताओं की बेचैनी बढ़ जाती है। मुख्यमंत्री ने शुरू से ही स्पष्ट कर दिया था कि बिना अति पिछड़ों के आरक्षण के सरकार चुनाव नहीं कराएगी।

सरकार ने अति पिछड़ा आयोग का गठन कर इसे मामला सुपुर्द कर दिया है। न्यायालय ने सरकार के इस कदम से सहमति प्रकट करते हुए इसके बाद ही चुनाव कराने की अनुमति दे दी है। अब भाजपा नेता फिर से बेचैन हो उठे हैं। कोई आयोग के अध्यक्ष का पद राजद को देने का सुझाव दे रहे हैं, तो दूसरे राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों को सदस्य बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। भाजपा नेताओं की अंदरूनी बेचैनी उजागर हो रही है।

पिछले दिनों जब इसी आयोग के सदस्य भाजपा से जुड़े ब्रजकिशोर बिंद और अर्जुन सहनी आदि लोग थे, तब इन्हें अच्छा लगता था। लेकिन आज अति पिछड़ों के हक सुरक्षित होता देख भाजपा नेतागण बदहवासी में अनर्गल-निरर्थक बयान दे रहे हैं। हालांकि अति पिछड़ा समाज के लोग आश्वस्त हैं कि उनकी राजनीतिक पहचान और सामाजिक सम्मान नीतीश सरकार ने ही बनायी थी और जब तक उनकी सरकार है, उनकी हकमारी कोई नहीं कर सकता।

संबंधित खबर -