भारत समेत कई देशों में व्हाट्सएप सर्वर डाउन, यूजर परेशान
आज मंगलवार दोपहर के बाद अचानक फेसबुक डाउन हो गया। 10-15 मिनट तक लोगों को समझ में ही नहीं आया । उसके बाद वॉट्सऐप पर भी ना मैसेज आ रहा था और ना मैसेज जा रहा था। आज दोपहर 12.45 बजे से वॉट्सऐप का सर्वर डाउन हो गया। भारत ही नहीं, मिडिल ईस्ट, यूरोप और दक्षिण एशिया के कई देशों में वॉट्सऐप की सेवाएं बाधित हुईं।
आपको बता दें लोगों ने ट्विटर पर अपनी समस्याएं शेयर करनी शुरू कर दीं। ट्विटर पर #whatsappdown ट्रेंड होने लगा। सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। एक तरफ लोग परेशानी शेयर कर रहे थे तो मौज लेने वाले भी आ गए। वॉट्सऐप सर्वर में गड़बड़ी को लेकर प्रवक्ता का बयान आ गया। करीब डेढ़ घंटे तक यही स्थिति बनी रही और दोपहर 2.15 बजे के बाद वॉट्सऐप पर मैसेज आने-जाने फिर से शुरू हो गए।
इससे पहले वॉट्सऐप की कंपनी मेटा के प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया था। उन्होंने कहा कि हम परेशानियों से वाकिफ हैं। कुछ लोगों को मैसेज भेजने में परेशानी हो रही है और हम जल्द से जल्द सबके लिए WhatsApp की सेवाओं को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही थी कि अगले 1-2 घंटे में सर्वर ठीक हो सकता है। ठीक ऐसा ही हुआ।