छठ पूजा पर बिहार आना आसान, रेलवे ने 124 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया ऐलान
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मौके पर दूसरे राज्यों से बिहार आने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। पूजा को देखते हुए रेलवे ने 124 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। पूर्व मध्य रेलवे के CPRO वीरेंद्र कुमार के अनुसार कुल 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है।
आपको बता दें इसकी शुरुआत 26 अक्टूबर से हो जाएगी। दिल्ली, अमृतसर, फिरोजपुर कैंट, रानी कमलापति (भोपाल), जबलपुर, रांची, अहमदाबाद, नांदेड़, इंदौर सहित कई शहरों से बिहार आने और वापस जाने में राहत मिलेगी। 04066 दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल 27 एवं 29 अक्टूबर को दिल्ली से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी ।
इसके अलावा 04065 पटना-दिल्ली पूजा स्पेशल 26, 28 एवं 30 अक्टूबर को पटना से 16.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।
- 04076 अमृतसर-पटना पूजा स्पेशल 26 अक्टूबर को अमृतसर से 14.50 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी ।
- 04075 पटना-अमृतसर पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को पटना से 16.50 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी ।
- 08109 सांतरागाछी-पटना पूजा स्पेशल दिनांक 28.10.2022 को सांतरागाछी से 14.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी ।
- 08110 पटना-सांतरागाछी पूजा स्पेशल 29.10.2022 को पटना से 11.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.20 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी ।