छठ की खुशियां मातम में बदली, वैशाली में घाट बनाते समय 2  लोगों की नदी में डूबने से मौत

 छठ की खुशियां मातम में बदली, वैशाली में घाट बनाते समय 2  लोगों की नदी में डूबने से मौत

बिहार के वैशाली जिले में छठ महापर्व की खुशियाँ मातम में बदल गई I जहाँ महापर्व के शुरू होते ही घाट पर दुखद हादसा हो गया। बताया जा रहा है सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे छठ घाट बनाते समय एक युवक और एक किशोर नदी में डूब गए। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उनकी मौत से गांव में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा नयागांव पश्चिमी पंचायत के नीलकंठ ब्रह्म गंगा के किनारे हुआ। छठ महापर्व शुरू होते ही, यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट बनाए जा रहे थे। नदी में उफान की वजह से शुक्रवार को दो लोग नदी में डूब गए। देखते ही देखते उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान वार्ड नंबर 10 निवासी 19 वर्षीय मासूम राज और पटना के मालसलामी निवासी 16 साल के विक्की कुमार के रूप में हुई है।

आपको बता दें  सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में खुशियों का त्योहार मातम में बदल गया है। युवक और किशोर की मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हैI

संबंधित खबर -