दिवाली और छठ बाद मुजफ्फरपुर की हवा बहुत ख़राब, AQI 500 के पार
दिवाली और छठ बाद सोमवार को मुजफ्फरपुर शहर की हवा एक बार फिर दिल्ली सहित सूबे में सबसे ज्यादा जहरीली हो गई। इस साल पहली बार मुजफ्फरपुर की हवा का AQR (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 पर पहुंच गया है।
आपको बात दें AQI पांच सौ पर पहुंचने का मतलब हवा में 2.5 माइक्रोन की मोटाई के धूलकण प्रतिघन मीटर पांच सौ से अधिक हैं, जो इंसान की सेहत के लिए बेहद ख़राब होता है। 5 साल पहले दुनिया के 20 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में शामिल मुजफ्फरपुर की हवा में थोड़ा सा भी अंतर नहीं आया है। अब भी यहां हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में आ जाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स सोमवार को औसत 266 पाया गया तो यह अधिकतम पांच सौ पर चला गया। वहीं एमआईटी इलाके की हवा भी खतरनाक तो रही। लेकिन, मिठनपुरा की तुलना में देखें तो इसकी गुणवत्ता कुछ अच्छी पायी गई। एमआईटी यानी ब्रह्मपुरा इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स औसत 135 पाया गया, जबकि अधिकतम यह 344 पर जाकर थम गया।