तेजस्वी की घर में गोपालगंज में RJD की हार, BJP की जीत

 तेजस्वी की घर में गोपालगंज में RJD की हार, BJP की जीत

बिहार की गोपालगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में RJD को BJP से हार का सामना करना पड़ा है। गोपालगंज जिला RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का गृह क्षेत्र है। महागठबंधन में शामिल जेडीयू-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों द्वारा प्रचार करने पर भी गोपालगंज में RJD उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरी ओर BJP अपने उम्मीदवार कुसुम देवी की विजय को बड़ी जीत मान रही है।

आपको बता दें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पार्टी सत्ता में होने के बावजूद उन्हें अपने घर में हार झेलनी पड़ी है। उनके पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का गांव फुलवरिया गोपालगंज जिले में ही है। उपचुनाव से पहले वे तेजस्वी अपने गांव भी गए थे। साथ ही गोपालगंज में उन्होंने जगह-जगह रैलियों को संबोधित किया। उनके साथ JDU और कांग्रेस के नेता भी रहे। मगर RJD उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता को करीबी मुकाबले में BJP प्रत्याशी कुसुम देवी से हार का सामना करना पड़ा।

वहीं, BJP गोपालगंज को बड़ी जीत बता रही है। BJP नेता निखिल आनंद का कहना है कि RJD को तारापुर और कुशेश्वरस्थान जरूर याद आ गया होगा, जब लालू प्रसाद ने हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार किया था और वे उपचुनाव हारे थे। गोपालगंज लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव का पुश्तैनी घर और गढ़ है। गोपालगंज में भारतीय जनता पार्टी ने महागठबंधन के तमाम छल- प्रपंच और तकनीकों के बावजूद शानदार तरीके से चुनाव जीता है।

संबंधित खबर -