भारत में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता

 भारत में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता

भारत में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पंजाब के अमृतसर में सोमवार तड़के 3:42 बजे भूकंप के झटके से धरती हिली। हालांकि अभी तक इससे किसी प्रकार के जानमाल की घटना सामने नहीं आई है।

पंजाब के अमृतसर में सोमवार तड़के 3:42 बजे भूकंप के झटके से धरती कांपी। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉली के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 120 किलोमीटर अंदर तक थी।

भूकंप से बचाव-

  • भूकंप के आते ही जैसे ही हलका सा भी कंपन्न महसूस करे घर ,ऑफिस या बंद बिल्डिंग से बहार रोड पर या खुले मैदान मे खड़े हो जाये।
  • घर मे गैस सिलेंडर तथा बिजली का मेन स्वीच निकाल दे।
    ना तो वाहन चलाये , न ही वाहनों मे यात्रा करे।
  • कही भी सुरक्षित तथा ढके हुए स्थान पर खड़े हो जाये।
  • किसी भी गहराई वाले स्थान, कुए ,तालाब,नदी,समुद्र, तथा कमजोर व पुराने घर के पास खड़े ना होए।

संबंधित खबर -