BPSC 67th Prelims Result 2022: आज शाम तक आ सकता है BPSC का रिजल्ट

 BPSC 67th Prelims Result 2022: आज शाम तक आ सकता है BPSC का रिजल्ट

BPSC 67th Prelims Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आज शाम तक जारी नहीं हो सकता है। BPSC 67वीं प्रीलिम्स का रिजल्ट आज 15 नवंबर को शाम तक जारी किए जाने की संभावना है। इसी के साथ ही करीब 5 लाख छात्रों BPSC रिजल्ट का इंतजार खत्म हो जाएगा।

आपको बता दें रिजल्ट आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, BPSC 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे आज शाम को या अगले दिन कल जारी किए जा सकते हैं। बीपीएससी 67वीं परीक्षा के नतीजे 15, 16 और 17 नवंबर को जारी किए जाने हैं। करीब 4.75 लाख से अधिक उम्मीदवारों बीपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट का इंतजार है।

इस साल बिहार में कंबाइंड कॉम्पिटेटिव परीक्षा के लिए 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की आंसर की जारी हुए एक महीना हो गया है, इसलिए अब उम्मीदवार बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह परीक्षा पहले 8 मई को आयोजित की गई थी लेकिन पेपर लीक होने के कारण उसी दिन रद्द कर दी गई थी।

संबंधित खबर -