बिहार में स्वास्थ्य योजनाओं की जमीनी हकीकत जानेंगी केंद्र व राज्य सरकारें
केंद्र व राज्य सरकारें बिहार में स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लेंगी। दोनों सरकारें स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन की अलग-अलग समीक्षा करेंगी। इनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ राज्य सरकार द्वारा दो माह पूर्व दिए गए ‘मिशन-60 के भी टास्क शामिल होंगे।
आपको बता दें जांच व समीक्षा को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को अलग-अलग निर्देश जारी किया है। राज्य सरकार अपने यहां क्रियान्वित स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करेगी, जबकि केंद्र द्वारा अस्पतालों में स्वास्थ्य योजनाओं की जांच की जाएगी।
राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 18 नवंबर को सभी 38 जिलों में स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन की राज्यस्तरीय समीक्षा होगी। इसके लिए सभी सिविल सर्जन को अपडेट जानकारी के साथ संचिका लेकर बुलाया गया है। इसके पूर्व, सभी सिविल सर्जन को स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास एवं ताजा स्थिति की रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य समिति को उपलब्ध कराने को कहा गया है।