Road Accident: गोपालगंज में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 4 छात्र समेत 7 लोगों की हुई मौत
गोपालगंज में गुरुवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलाI जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गईI ये हादसे गुरुवार की दोपहर तक हुए हैंI मृतकों में 4 छात्र, एक महिला, एक 7 साल की बच्ची और एक किसान शामिल हैंI घटना के बाद सदर अस्पताल में एक-एक कर सात लोगों का शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाI रोते-बिलखते परिजन के साथ उनके साथ आए लोगों की अस्पताल परिसर में भीड़ जुटी रहीI
आपको बता दें कई जगह हादसा होने के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया I इस कारण वाहनों का परिचालन बाधित रहाI सबसे अधिक दुर्घटना NH-27 पर हुई जबकि NH-531 और स्टेट हाईवे पर एक-एक व्यक्ति की मौत हुईI पहली घटना बरौली थाना चौक स्थित कोटवां मोड़ के पास की हैI ट्रक की चपेट में आने से सात साल की बच्ची की मौत हो गईI बच्ची नप्रावि कहला विशुनपुरा की शिक्षिका की बेटी सृष्टि कुमारी थीI मां के साथ स्कूटी से घर लौटने के दौरान हादसे की शिकार हो गईI
वही दूसरी घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवनवा के पास NH-27 पर हुईI यहां सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गईI हादसे के बाद एनएच पर वाहनों का जाम लग गया और परिचालन कुछ देर के लिए बाधित हो गयाI मृतकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव निवासी विजय कुमार सिंह के पुत्र यश कुमार और दूसरे छात्र की पहचान मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मक्ससपुर गांव निवासी ईशान भारती के रूप में की गई हैI दोनों युवक परीक्षा देने अयोध्या जा रहे थेI अन्य घटनाएँ जिले के अलग अलग जगहों पर हुई है I