एक महिला कवयित्री से सीएम नीतीश को क्या डर या दिक्कत : BJP प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राज्य में ‘कल्चरल पुलिसिंग’ और ‘सांस्कृतिक ठेकेदारी’ करने का आरोप लगाया है। निखिल आनंद ने बिहार सरकार द्वारा सोनपुर मेले के दौरान आयोजित कवि सम्मेलन का हवाला देते हुए बताया कि एक महीने पहले देशभर के नामी-गिरामी व लोकप्रिय कवियों को अनुबंधित किया गया था और उन्हें आयोजन के लिए पटना बुलाया गया था।
लेकिन सोनपुर मेला स्थित कवि सम्मेलन के आयोजन स्थल पर पहुंचते ही आज आयोजकों ने देश की लोकप्रिय कवयित्री अनामिका जैन अंबर को कविता पाठ करने से यह कहते हुए रोक दिया कि ऊपर से सरकार का आदेश है। अनामिका जैन के समर्थन में सभी आगंतुक कवियों ने कविता पाठ करने से मना कर दिया और बिना कवि सम्मेलन में भाग लिए बैरंग वापस लौट गए।
निखिल आनंद ने कहा की कार्यक्रम स्थगित करना अलग बात है लेकिन कवियों को बुलाकर नीतीश कुमार जी की कुंठा संतुष्टि के लिए उनको अपमानित कर बेइज्जत किया गया। यही नहीं बिहार सरकार द्वारा ‘अतिथि देवो भव’ के संस्कार और संस्कृति को भी नीतीश कुमार की आत्म संतुष्टि के लिए तिलांजलि दे दी।