पटना में एक दिन में हुई 5 हजार से अधिक शादियां, शाम होते ही शहर की प्रमुख सड़काें पर लगा जाम
राजधानी पटना में शुक्रवार को करीब 5 हजार से ज्यादा एक दिन में शादी हुई I एक दिन में इतनी अधिक शादियों का सीधा असर ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ा I शाम होते ही शहर की प्रमुख सड़काें पर जाम लग गए I जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं I राजीव नगर में आम दिन भी जाम की समस्या रहती है, लेकिन शादी को लेकर बारात आगमन से स्थिति और भी खराब हो गयी है I शाम साढ़े 5 बजे से साढ़े 7 बजे तक पूरा चौराहा वाहनों से भर गया था I
आपको बता दें इसी दौरान तेज गति से आ रही एक मालवाहक टेंपो सड़क पर बनाये गये ब्रेकर पर उछलने के कारण पलट गयी और चालक चोटिल हो गया I लोगों ने किसी तरह से टेंपो को सीधा किया और फिर सड़क पर बिखरे सामान को हटा कर आवागमन को सुचारु बनाया I जाम की स्थिति वैसी जगहों पर ज्यादा रही, जहां कम्युनिटी या रिसेप्शन हॉल बना हुआ है I बारात या रिसेप्शन में शामिल होने के लिए लोगों का आवागमन होता है और वाहनों को सड़क पर खड़ा करना मजबूरी है I इसके कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है I
जानकारी के अनुसार, शाम होते ही कंकड़बाग, ओल्ड बाइपास, न्यू बाइपास, बोरिंग रोड, एग्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड, अशोक राजपथ, पटना-दीघा रोड, पाटलिपुत्र, राजाबाजार, आशियाना रोड, आयकर गोलंबर पर जाम की स्थिति हो जा रही है और आवागमन को सही करने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं I