Bihar Weather: बिहार में पछुआ हवाओ ने बढाई ठंड, राज्य के सभी जिलों में गिरा तापमान

 Bihar Weather: बिहार में पछुआ हवाओ ने बढाई ठंड, राज्य के सभी जिलों में गिरा तापमान

बिहार में पछुआ हवा का प्रकोप बढ़ रहा है I जिसके कारण ठंड बढ़ने लगी है I राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण समेत राज्य के कई जिलों में तापमान में अचानक गिरावट आयी है I जिसके चलते लोग कांपने लगे हैं I राज्य में कंपकंपी और बढ़ने की संभानवा है I राज्य में औसत न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है I

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों तक राज्य में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 से 3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है I आज शनिवार को भी राज्य के ज्यादातर हिस्सों में कोहरा छाया रहा I मौसम विज्ञानी का कहना है कि प्रदेश में पछुआ के चलते तापमान में अभी उतार चढ़ाव जारी रहेगा I मौसम विज्ञानी की मानें तो आने वाले दिनों में कोहरे में बढ़ोतरी होगी I दिसंबर महीने में कोहरा का प्रभाव देखने को मिलेगा I  

आपको बता दें अभी भी देर रात के बाद सुबह तक कोहरा है लेकिन दिन में धूप और मौसम साफ है I ऐसे में बदलते मौसम और बढ़ती ठंड में अलर्ट रहने की जरूरत है I डॉक्टरों के अनुसार यह समय वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण के अनुकूल होता है I लोग सर्दी और खांसी से जल्दी पीड़ित होते हैं I ऐसे में खुद को सुरक्षित रखने की जरूरत है I सर्दी, खांसी और छींक का बड़ा कारण एलर्जी है I 

संबंधित खबर -