अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आयोजित समाज कल्याण विभाग बिहार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आयोजित समाज कल्याण विभाग बिहार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया /इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मंत्री समाज कल्याण विभाग श्री मदन साहनी जी के कर कमलों द्वारा किया गया।साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री प्रेम सिंह मीणा, माननीय मंत्री जी के आप्त सचिव श्री शशांक शेखर सिन्हा जी द्वारा कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई गई।
अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2022 का आयोजन मौलाना मजहरुल हक भवन के सभागार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मदन सहनी ने कहा है कि दिव्यांगजन के लिए राज्य सरकार कई कार्य कर रही है जिससे उनका विकास संभव हो सके। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग, मूक बधिर दिव्यांगजन मौजूद रहे I
आपको बता दें 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जाता है। विश्व में कुल 15% से अधिक आबादी किसी न किसी रूप में दिव्यांगता का शिकार है। और ऐसे लोगों को समावेशित विकास से जोड़ते हुए उन्हें साथ लेकर चलना है। बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग की कोशिश है, जिसका उदाहरण आज के कार्यक्रम में देखने को मिला, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने सांस्कृतिक विरासत को साथ लेकर चल रहे हैं यह सभी बच्चे दिव्यांग थे और ये बच्चे खास संदेश पूरे देश और दुनिया को दे रहे हैं कि स्थिति और परिस्थितियां कैसी भी हो बस जरूरत है इनका मनोबल बढ़ाने की।