जीएसटी संग्रहण में बिहार सर्वश्रेष्ठ, 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज… विजय कुमार चौधरी
पटना 5 दिसंबर 2022 : बिहार के वाणिज्य-कर मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जी.एस.टी. संग्रहण संबंधित जारी किए गए आंकड़े से स्पष्ट है कि नवंबर महीने में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 28 प्रतिशत की अभिवृद्धि बिहार राज्य के द्वारा दर्ज की गई है, जो पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ है। यह वृद्धि उत्तर प्रदेश (9 प्रतिशत), महाराष्ट्र (16 प्रतिशत), कर्नाटक (13 प्रतिशत) तमिलनाडु (10 प्रतिशत) से काफी अधिक है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने जी०एस०टी० मद तथा वैट एवं अन्य करों के मद में 21883.37 करोड़ रुपए का राजस्व संग्रहण किया गया है।
श्री चौधरी ने इस हेतु वाणिज्य-कर विभाग के पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना की है तथा करदाताओं के भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। इस बीच विभाग को बड़े करदाताओं की विवरणी दाखिला के सतत् अनुश्रवण के साथ विभिन्न सेवा सेक्टर यथा- रियल इस्टेट, टेलीकॉम, कोचिंग संस्थान, बैंकिंग, इंश्योरेंस आदि प्रक्षेत्रों में किए गए प्रयासों का ही यह नतीजा है। इसके अलावा विभाग के केंद्रीय एवं प्रमंडलीय अन्वेषण ब्यूरो की भी सक्रियता के कारण कर अपवंचकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की गई है।
श्री चौधरी ने विभाग के पदाधिकारियों से इस चाल और रफ्तार को लगातार बनाए रखने की उम्मीद भी जतायी है, जिससे कि विभाग अपना लक्ष्य हासिल करने में सफल हो सके। उन्होंने सरकारी तथा निजी क्षेत्र के व्यवसायिक गतिविधियों से जुड़े लोगों एवं संगठनों से भी अपील की कि विभागीय नियमों के अनुसार देय कर की अदायगी ससमय अवश्य करें, नहीं तो विभाग को मजबूरी में दंडात्मक कार्रवाई करनी पड़ती है।