मांझी आवास पर मना भारत रत्न डॉ0 भीम राव अम्बेदकर जी का परिनिर्वाण दिवस

 मांझी आवास पर मना भारत रत्न डॉ0 भीम राव अम्बेदकर जी का परिनिर्वाण दिवस
  • विकास से दूर अंतिम प्रधान के लोगों को विकास से जोड़ना हम पार्टी की प्राथमिकता:- डॉक्टर संतोष कुमार सुमन

पटना- 6 दिसम्बर 2022 (मंगलवार): भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीम राव अम्बेदकर जी का परिनिर्वाण दिवस हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मॉंझी के 12 एम. स्ट्रैण्ड रोड पटना में हम पार्टी द्वारा आयोजित की गई हैं। भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बलिदान दिवस के अवसर पर अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित की।

डॉ० संतोष मांझी ने कहा कि हम और हमारी पार्टी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नीति और संविधान को मानने वाले लोग हैं । हमारी पार्टी गरीबों की बात करती है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हमेशा गरीबों, दलितों और वंचितों के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। देश में सबसे ज्यादा संख्या गरीबों की है । हम गरीबों की बात करते हैं । हम पार्टी गरीबों के विकास के लिए काम कर रहे हैं । जिस दिन उनका विश्वास हम जीत लेंगे निश्चित तौर पर राज्य और देश में हम पार्टी और मजबूत स्थिति में होगी ।और निश्चित तौर पर गरीबों का विकास होगा और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अधूरे सपनों को हम तभी साकार कर पाएंगे जब हम गरीबों के हित में दिन रात काम करते रहेंगे जिस दिन गरीब एक हो गए उस दिन उनका विकास होने से कोई नहीं रोक सकता ।

हम आज के दिन यह संकल्प लेते हैं कि विकास से दूर अंतिम पायदान पर बैठा उस गरीब को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेंगें । हमें अपने मिशन में कामयाब होने के लिए हो सकता है कि कामयाब होने के लिए हमें कुछ समय लगेगा । हम और हमारी पार्टी गरीबों से जुड़ी हर समस्याओं के लिए हमेशा संघर्ष करता रहेगा। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी ने किया और संचालन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शास्त्री ने की।]

बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर हम पार्टी के वरिष्ठ नेता बिहार सरकार में पूर्व मंत्री विधायक डॉक्टर अनिल कुमार, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी वर्मा, अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री, अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वर मांझी, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रंजीत चंद्रवंशी, सहकारिता प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्रा, कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव नयन सिंह उर्फ बलमा बिहारी, राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी राजेश निराला, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता पासवान, साधना देवी, रामविलास प्रसाद मुकेश चंद्र, बिहार प्रदेश मुख्य प्रवक्ता विजय यादव, मोहम्मद सैफुद्दीन, टिंकू कुमार उर्फ श्रवन कुमार, रघुवीर मोची, रामनिवास प्रसाद, अधिवक्ता, सुनील कुमार, श्रीमती सुनीता अशोक तनवीर उर रहमान अनिल रजक, संजय कुमार मांझी, पिंटू कुमार रजक, इरफान उल हक, रितेश कुमार उर्फ आशुतोष राणा, अमित पटेल, अमन किशोर, कुंदन कुमार, रवि कुमार, आशुतोष कुमार, मोहित कुमार आदि हम नेताओं ने उनके चर्चित पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित की और उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया।

संबंधित खबर -