नवादा में आज से शुरू होगा प्रसिद्ध सीतामढ़ी मेला, दुल्हन की तरह सजे मेले
नवादा जिले के ऐतिहासिक रामायण काल की पावन भूमि सीतामढ़ी में आज आठ दिसंबर से मेला का आयोजन होगा I मेले को लेकर हर तरह की तैयारी की गयी है I आसमानी झूले से लेकर ब्रेक डांस व दूसरे तमाम तरह के मनोरंजन के साधन व खेल-खिलौनों की दुकानें खुल गयी हैं I यहां दशकों से मेला आयोजित होते आ रहा है I मेले को लेकर दर्जनों व्यापारी सीतामढ़ी पहुंच चुके हैं I सभी तरह-तरह की दुकान सजाने में व्यस्त हैं I
आपको बता दें कोई व्यापारी खिलौने की दुकान, तो कोई काष्ठ सामग्री, कोई मौत के कुएं को सजाने में व्यस्त है I तो कोई मीना बाजार, खाने-पीने की सामग्री समेत तिलकुट, मस्का, चाट, फुचका की भरपूर दुकानें सजाने में लगे हुए है I वही राजस्व विभाग ने मेले में बोली लगाने को लेकर नयी तिथि एक और दो दिसंबर को जारी की थी I इसमें चंद्रकांता इंटरप्राइजेज ने 22 लाख 32 हजार में बोली लगायी I महंगी बोली होने के कारण संभव है कि यहां इस बार मनोरंजन के साधन समेत खरीदारी को लेकर लोगों को अधिक जेबें ढीली करनी पड़े I
आज गुरुवार को मेला का श्री गणेश यानी शुभारंभ होगा I मेले को लेकर सीतामढ़ी पूरी तरह से दुल्हन की तरह सज कर तैयार हो चुका है I मीना बाजार समेत कई खिलौने की दुकानों व मोतियों की माला की दुकानों से सीतामढ़ी सज चुका है I इस वर्ष ब्रेक डांस, मौत का कुआं, जादूगर, आसमानी झूला, नाव, रेलगाड़ी समेत दर्जनों तरह के मनोरंजन के साथ मेला पूरी तरह सज चुका है I