मुजफ्फरपुर में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
बिहार में इन दिनों पुलिस पर हमले की घटनाएं अधिक सामने आने लगी है I इसको लेकर जब पुलिस प्रसाशन सतर्क हो गई है I आपको बता दें शराब की तलाश या अन्य मामले में जब छापेमारी की जाती है तो पुलिस को हर जगह भारी विरोध का सामना करना पड़ता है I ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है I यहां छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया I इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं I
इस घटना के संबंध में अब तक पुलिस ने चार नामजद हमलावरों को गिरफ्तार का कोर्ट में पेश किया है I उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है I यह घटना मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में कथैया थाना क्षेत्र के ठिकहां गांव की है I जहाँ एक आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया I इसमें थानाध्यक्ष समेत 13 लोग बुरी तरह से घायल हो गए I कहा जाता है कि लोगों ने हमले के दौरान पुलिसवालों से हथियार छीनने का भी प्रयास किया I
लोगों की आक्रमकता देख तत्काल पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना बड़े अधिकारियों को दी I इसके बाद अतरिक्त पुलिस बल वहां भेजा गया I पूरे इलाके में पुलिस बल की मौजूगी देख गांव के लोग पीछे हटे I इस झड़प में कथैया के थानाध्यक्ष समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है I सभी को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है I