Bihar Weather News: बिहार में अभी कड़ाके की ठंड के आसार कम, मंगलवार से गिरेगा तापमान

 Bihar Weather News: बिहार में अभी कड़ाके की ठंड के आसार कम, मंगलवार से गिरेगा तापमान

बिहार में अभी कड़ाके की ठंड के आसार बहुत कम दिख रहे हैं I शीतलहर की संभावना तो दूर-दूर तक नहीं है I इस साल ठंड के सीजन में अभी तक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ है I सामान्य तौर पर दिसंबर मध्य तक औसतन दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहा करते थे I लेकिन, इस सीजन में अभी तक एक भी शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ नहीं बना है I जिसके कारण लगातार तापमान नीचे नहीं जा पा रहा है I हालांकि मंगलवार से बिहार में तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की जाने की संभावना है I

IMD पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के मुताबिक कश्मीर के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे मंगलवार से प्रदेश में एक बार फिर से तापमान गिरेगा I इसके बावजूद भी अभी कनकनी वाली ठंड पड़ने की संभावना नहीं है I आशीष कुमार ने बताया कि अभी जितने भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए हैं, सभी के सभी कश्मीर से उत्तर होते हुए सीधे चीन की तरफ निकल जा रहे हैं I

आपको बता दें उन्होंने कहा भारत के ऊपर उनकी सक्रियता अभी सिर्फ नाम मात्र ही है I फिलहाल अभी बारिश औसत ही बने रहने के आसार हैं I इस बार अभी तक शीतकालीन बारिश भी नहीं हुई है I बिहार में सबसे कम तापमान गया में 9 और सबसे अधिक उच्चतम तापमान फारबिसगंज में 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है I वहीं पटना की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 11.7 डिग्री दर्ज किया गया है I

संबंधित खबर -