गुजरात में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भूपेन्द्र पटेल, जानिए कैसा होगा मंत्रिमंडल?

 गुजरात में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भूपेन्द्र पटेल, जानिए कैसा होगा मंत्रिमंडल?

गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी पार्टियों पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड जीत दर्ज की है I गुजारत के ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेन्द्र पटेल आज सोमवार को दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे I ऐसे में मंत्रिमंडल को लेकर कयास लगाए जा रहे है I बताया जा रहा है कि इस बार के मंत्रिमंडल में अनुभवी चेहरों के साथ साथ युवाओं को भी अवसर मिलेगा I

आपको बता दें इस शपथ ग्रहण समारोह को मेगा शो बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है I इस इस शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को ही अहमदाबाद पहुंच गए थे I इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे I

जानकारी के मुताबिक विधायकदल की बैठक में भूपेन्द्र पटेल विधायक दल का नेता चुने गए थे I. इससे पहले 8 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भूपेंद्र पटेल ने नई सरकार के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए शुक्रवार को पूरे मंत्रिमंडल के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था I वही मंत्रिमंडल तय करने के लिए पार्टी की मंथन तेज है I ऐसे में पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती जाति और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को साधने की है I मंत्रिमंडल में विजय रूपाणी और भूपेंद्र पटेल कैबिनेट के कुछ अनुभवी चेहरों को फिर से मौका दिए जाने की संभावना है I

संबंधित खबर -