Bihar News: प्राइवेट नौकरी करने वाले भी अब करवा सकते है डाक जीवन बीमा, छोटी बचत पर मिलेगा अधिक बोनस 

 Bihar News: प्राइवेट नौकरी करने वाले भी अब करवा सकते है डाक जीवन बीमा, छोटी बचत पर मिलेगा अधिक बोनस 

प्राइवेट नौकरी करने वाले भी अब डाक जीवन बीमा करवा सकते है I उन्हें भी सरकारी कर्मचारी की तरह छोटी बचत पर अधिक बोनस मिलगा I बता दें कि बचत की आदत विकसित करने को लेकर डाक निदेशालय ने नियमों में बदलाव किया गया है I पहले केवल सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मचारी ही इसके दायरे में आते थे I अब प्राइवेट नौकरी वालों को भी शामिल कर लिया गया है I

डाक अधिकारी के अनुसार डाक जीवन बीमा आज के दौर की एक अनिवार्य आवश्यकता होने के साथ-साथ बचत और निवेश का एक सुरक्षित माध्यम है I डाक जीवन बीमा देश की सबसे पुरानी बीमा योजना है I सबसे पुरानी और लोकप्रिय जीवन बीमा योजनाओं में P.L.I शामिल है I इसने अपने ग्राहक आधार का लगातार विस्तार किया है I इसलिए, निदेशालय स्तर पर नियमों में बदलाव भी किये गये हैं I इसके तहत प्राइवेट नौकरी वाले भी डाक जीवन बीमा ले सकेंगे I

आपको बता दें इस योजना के दायरे में स्नातक डिग्री व अन्य डिप्लोमाधारी प्राइवेट व्यक्तियों को शामिल किया गया है I प्राइवेट नौकरियों में लगे व्यक्ति डाक विभाग की इस बचत योजना में शामिल हो सकेंगे I डाक जीवन बीमा नियमावली में संशोधन किया गया है I जो स्नातक व डिप्लोमाधारी प्राइवेट व्यक्ति डाक जीवन बीमा करवाने के इच्छुक हैं, वह पेन कार्ड, स्वयं प्रमाणित फोटो, आधार कार्ड, एक खुद की फोटो, आय का प्रमाण पत्र आदि लेकर डाक विभाग में अपना बीमा करवा सकते हैं I इस योजना में बीमा योग्य आयु 19 से 55 वर्ष निर्धारित है I

संबंधित खबर -