बिहार विधानसभा में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर BJP का हंगामा, CM नीतीश कुमार आगबबूला 

 बिहार विधानसभा में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर BJP का  हंगामा, CM नीतीश कुमार आगबबूला 

बिहार विधानसभा का दूसरा दिन भी हंगामे से भरा रहा I सदन की कार्रवाई शुरू होते ही BJP विधायकों ने छपरा में जहरीली शराब से मौत के मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया I सदन में विपक्ष के हंगामे से नीतीश कुमार आगबबूला हो गए I उन्होंने BJP विधायकों को ही शराबी कह दिया I उन्होंने कहा कि तुम लोग ही शराब बिकवाते हो I तुम लोग शराबी हो I अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा I कितना हल्ला करोगे I इसके बाद वो उठकर चले गए I

आपको बता दें सदन में BJP के विधायक वेल में उतर गए और जमकर नारेबाजी करते रहे I स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने उन्हें शांत होने के लिए कहा, मगर वो वहीं डटे रहे I बाद में सदन की कार्रवाई को रोक दिया गया I सीएम नीतीश कुमार की भाषा को BJP ने अमर्यादित बताकर हंगामा शुरू कर दिया है I नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को बीजेपी और जनता से माफी मांगनी चाहिए I

सदन में फिर से हंगामा होने लगा I उसके बाद फिर से स्पीकर ने हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया I उसके बाद सदन की कार्रवाही फिर से शुरू और प्रश्वकाल चला I विधान परिषद में BJP के नेता नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर डटे हुए हैं I वही BJP नेता सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि जहरीली शराब से हो रही मौत के लिए सीएम नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं Iउनके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए I

संबंधित खबर -