छपरा में जहरीली शराब से अब तक 23 लोगों की मौत, 13 की हालत गंभीर
छपरा जिले में 23 लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है I इन सभी लोगों की मौत जहरीली शराब के सेवन से होने की बात कही जा रही है I इस मामले में सिविल सर्जन डॉ सागरदुलाल सिन्हा ने 16 मृतकों के पोस्टमार्टम करने तथा 13 लोगों के गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती किये जाने की बात कहीं है I इस घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गयी I
आपको बता दें DM और SP ने मशरक, इसुआपुर में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया I वरीय पदाधिकारियों द्वारा पूछताछ में यह बात सामने आयी है किअधिकतर लोगों की मौत शराब सेवन करने वाले व्यक्ति के परिजनों द्वारा प्रशासन से सूचना छिपाने जाने के कारण हुई है I कुल मृतकों में 14 सिर्फ मशरक थाना क्षेत्र के है I जबकि पांच इसुआपुर के हैं I वहीं तीन अमनौर थाना के है I घटना के विरोध में मशरक बाजार में आक्रोशित लोगों ने लगभग 4 घंटे तक दोनों NH को जाम कर दिया I उसके बाद प्रशासन ने पहुंच कर समझा-बुझा कर जाम को खत्म कराया I
वही मृतकों के परिजनों ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान बताया कि मंगलवार की देर रात ही तबीयत बिगड़ने लगी थी I जिसके बाद एक-एक कर पीड़ितों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया I मृतक हरेंद्र राम की पत्नी शीला देवी ने कहा कि बीमार होने से पहले उनके पति ने बताया कि मशरक के चिमनी के पीछे शराब बेची जा रही थी I जहां से ही उसके पति व उसके कुछ साथियों ने शराब पिया I रात 12 बजे पेट में दर्द होने की बात कहीं I जिसके बाद स्थिति बिगड़ने पर अस्पताल लाया गया I हालाँकि पुलिस ने अब तक जहरीली शराब बेचने वालों को गिरफ्तारी नहीं किया है I गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है I