Bihar News: विधानसभा में नीतीश कुमार बोले – शराब पीकर मरने वालो को नहीं मिलेगा मुआवजा
बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत से सदन में हंगामा मचा हुआ है I आज बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार विधानसभा के सत्र में बयान दिया I नीतीश ने कहा कि बिहार में दारू पीकर मरने से सरकार मुआवजा नहीं देगी I उन्होंने कहा, “अगर कोई शराब पिएगा और गड़बड़ पिएगा तो वो मरेगा I अगर कोई शराब पीकर मर जाता है, तो उसके प्रति दया नहीं रखनी चाहिए I लोगों को शराब पीने से मना करना चाहिए I”
आपको बता दें जहरीली शराब कांड में छपरा समेत कई जिलों में मरने वालों की संख्या आज शुक्रवार को 50 से ज्यादा हो गई है I छपरा में जहरीली शराबकांड के चलते एसएचओ रितेश मिश्रा और कांस्टेबल विकेश तिवारी को गुरुवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है I
इस बीच BJP सांसद सुशील मोदी ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग की है I सुशील मोदी ने कहा कि विधानसभा में नीतीश कुमार के व्यवहार में शालीनता नहीं थी I उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए I