बिहार शराबकांड: छपरा में जहरीली से अब तक 70 लोगों की मौत, चारों तरफ मौत से हाहाकार
बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब से मरने वालों सिलसिला अभी भी जारी है I पिछेल 4 दिनों में मशरक, इसुआपुर, मढ़ौरा व अमनौर प्रखंडों में जहरीले शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा 70 के पार पहुंच गया है I अभी 16 मरीजों का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है I जहरीली शराब से सारण में मौत का कहर बरपा, शुक्रवार को उसी के सेवन से सीवान के भगवानपुर प्रखंड के सोंधानी और ब्रह्मस्थान गांव में भी चौकीदार सहित 5 लोगों की मौत हो गयी I
जानकारी के मुताबिक यही जहरीली शराब सीवान के उस इलाके में भी सप्लाइ की गयी थी I जहाँ पिने से 5 लोगों की मौत हो गई है I इसके साथ ही बेगूसराय में भी जहरीली शराब पीने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी I सारण के एसपी राजेश मीणा ने 32 लोगों के मरने और 16 के इलाजरत होने की पुष्टि की है I
आपको बता दें घटना के तीसरे दिन भी मौत से हाहाकार मचा रहा I मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को मशरक, अमनौर और इसुआपुर में 28 लोगों की मौत हो गयी I कुछ शवों को परिजनों के द्वारा आनन-फानन में जलाने की बात सामने आ रही है I आदर्श पंचायत बहरौली में भी 15 मौतें हो चुकी है I इस मामले में अब तक 213 धंधेबाजों को विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है I लगभग छह हजार लीटर देसी-विदेशी शराब व स्पिरिट जब्त की गयी है I