‘जो पिएगा वो मरेगा तो क्या जो पलटी मारेगा वो सरकार चलाएगा’ सुशील मोदी का CM नीतीश कुमार पर हमला

 ‘जो पिएगा वो मरेगा तो क्या जो पलटी मारेगा वो सरकार चलाएगा’  सुशील मोदी का CM नीतीश कुमार पर हमला

बिहार में शराबबंदी को लेकर बयानों का दौर जारी है I आज शनिवार को BJP नेता सुशील कुमार मोदी ने CM नीतीश कुमार पर हमला किया है I उन्होंने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से 100 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी है I मुख्यमंत्री कर रहे हैं जो पिएगा वो मरेगा तो क्या जो पलटी मारेगा वो सरकार चलाएगा और राज करेगा I ऐसा नहीं चलने देंगे I सुशील मोदी ने एक बार फिर जहरीली शराब से मौतों का जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ठहराया है I

आपको बता दें सुशील मोदी ने कहा कि लगातार घटना घट रही है छपरा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है I मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं जो पिएगा वो मरेगा तो क्या जो पलटी मारेगा वो सरकार चलाएगा? वो कौन थे जो नकली शराब लेकर आए ? क्या इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की नहीं ? मुआवजा क्यों नहीं देंगे I गरीब लोग हैं थोड़ी संवेदना तो दिखाएं I इन गरीबों को थोड़ी मदद मिल जाएगी I आप शराब बनाने वाले को एक करोड़ रुपया दे रहे हैं और मरने वालों को मुआवजा नहीं दे रहे I

इसके आगे सुशील मोदी ने कहा कि आज मैं छपरा जा रहा हूं I वहां पीड़ित परिवार के लोगों से मिलूंगा I उनसे बातचीत करेंगे और उनको पूरी आश्वासन रहेगी कि सभी को मुआवजा मिले I छपरा में जहरीली शराब से मौत की संख्या 70 पहुंच गई है I इसके अलावा सीवान, बेगूसराय में भी मौत की खबरें सामने आई है I विपक्ष लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहा है I इधर, CM नीतीश ने मुआवजा देने से साफ साफ मना कर दिया है I हालांकि महागठबंधन के नेता जीतन राम मांझी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश को मुआवजा देने का आग्रह किया है I 

संबंधित खबर -