बिहार SSC पेपर लिक मामले में EOU की कार्यवाई शुरू, दो जगहों पर हुई छापेमारी

 बिहार SSC पेपर लिक मामले में EOU की कार्यवाई शुरू, दो जगहों पर हुई छापेमारी

बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) के पेपर लीक हो गई I इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने FIR दर्ज कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार इस केस को आर्थिक अपराध इकाई ने एग्जाम के स्टैटिक मजिस्ट्रेट के बयान पर दर्ज किया है। इस मामले के सामने आने के बाद से ही EOU एक्टिव हो गई।

आपको बता दें इस मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है। अब यह टीम अपने स्तर से जांच में भी जुट गई है।शुक्रवार की देर रात स्पेशल टीम ने दो जगहों पर छापेमारी की । सूत्रों का दावा है कि काफी हद तक इस मामले में EOU की स्पेशल टीम को लीड मिल चुकी है। आज इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आ सकता है I

बता दें BSSC का एग्जाम शुक्रवार को दो पालियों में था। पहली पाली सुबह 10:15 बजे से शुरू हुई थी, जिसे दोपहर 12:15 बजे तक चलना था। लेकिन, एग्जाम शुरू होने के महज 45 मिनट के अंदर ही इसका पेपर लीक हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब इस मामले की जांच EOU ने शुरू किया तो टीम के हाथ काफी जानकारियां लगी। वही BSSC एग्जाम का पेपर एक बार पहले भी लीक हो चुका है। तब उस समय पटना पुलिस ने FIR दर्ज कर केस की जांच की थी। 

 

संबंधित खबर -