कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 के खिलाफ कितनी कारगर है पुरानी Vaccine, जानें

 कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 के खिलाफ कितनी कारगर है पुरानी Vaccine, जानें


देश में कोरोना की तीसरी लहर के पीछे ओमिक्रोन वेरिएंट को जिम्मेदार माना गया था I उस दौरान भारत की स्वदेशी वैक्सीन के कोरोना वायरस पर असर को लेकर कई सवाल उठे थे I अब एक बार फिर से ओमिक्रोन का नया वेरिएंट BF.7 दुनियाभर में तेजी से फ़ैल रहा है I चीन, अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में नए वेरिएंट बीएफ-7 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं I हालांकि, भारत में ओमिक्रोन के नए वेरिएंट बीएफ-7 के अब तक केवल 4 मामले ही सामने आए हैं I

आपको बता दें अब कोरोना के BF-7 वेरिएंट के खिलाफ पुरानी वैक्सीन के कारगर होने के चिंता ने लोगों में डर बढ़ा दिया है I इसे लेकर हुई एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है I आइए जानते हैं कोरोना के नए वेरिएंट के खिलाफ कितनी कारगर पुरानी वैक्सीन है I सेल होस्ट और माइक्रोब जर्नल की एक स्टडी के मुताबिक, BF.7 वेरिएंट में वैक्सीन से मिलने वाली एंटीबॉडी को चकमा देने में सक्षम है I

इस स्टडी के अनुसार,  BF-7 वेरिएंट में कोरोना वायरस के पहले वेरिएंट की तुलना में  4.4 गुना अधिक प्रतिरोधक क्षमता है I अगर वैक्सीन से लोगों के शरीर में एंटीबॉडी बनी भी है, तो भी ये वायरस उनको संक्रमित कर सकता है I कोरोना के स्पाइक प्रोटीन में R346T म्यूटेशन होने से बने इस वेरिएंट पर एंटीबॉडी असर नहीं करती है I विशेषज्ञों का मानना है कि लोगों को ओमिक्रोन के नए वेरिएंट से बचाव के लिए कोविड-उपयुक्त व्यवहार और वैक्सीनेशन अपनाना चाहिए I लोग सावधानी बरतें, तो इस वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है I

संबंधित खबर -